logo

ग्राम मोड़ी में अज्ञात कारणों के चलते 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

सरवानिया महाराज। पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोड़ी में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी अनुसार मोड़ी निवासी 45 वर्षीय राधेश्याम भील पिता भगीरथ भील ने अज्ञात कारणों के चलते रविवार अल सुबह खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सरवानिया पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक द्वारा किन कारणों के चलते यह कदम उठाया गया है।

Top