logo

कृषि उपज मंडी मनासा को संभाग मैं अत्यधिक आवक एवं आय मैं सी ग्रेड मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने, उत्कृष्ट कार्य करने पर मंडी सचिव को किया सम्मानित

मनासा। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड उज्जैन द्वारा कृषि उपज मंडी समिति मनासा को 2022-23 में संभाग में अत्यधिक आवक एवं आय में सी ग्रेड मंडी में,प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसके लिए मंडी बोर्ड उज्जैन द्वारा मंडी प्रशासन मनासा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड,उज्जैन संभाग के आंचलिक कार्यालय की और से मार्च मैं होने वाली समीक्षा बैठक मैं उप संचालक प्रवीण शर्मा के हाथों प्रशस्ति पत्र के साथ भगवान महांकाल की तस्वीर उज्जैन मैं हुई समीक्षा बैठक के कार्यक्रम में मनासा मंडी सचिव रियाज अहमद खान को दी गई। आपको बता दे की कृषि उपज मंडी सचिव रियाज अहमद खान द्वारा दिनांक 12/02/2022 को कृषि उपज मंडी मनासा का प्रभार लिया गया था,मनासा मंडी मध्यप्रदेश की सबसे दूरी पर स्थित सी ग्रेड की मंडी है ,मंडी प्रशासन के रूप मैं प्रभार लेने से पहले मनासा कृषि उपज मंडी के रिकार्ड मंडी शुल्क एवं विभिन्न श्रोतो से आय, करीब 4 करोड़ 98 लाख के करीब थी जो नए सचिव के प्रभार लेने के बाद आय मैं जमकर वृद्धि होते हुए 13 करोड़ 13 लाख की हो गई है वही बात करे कृषि उपज मंडी मैं आवक की तो इस मामले मैं भी मनासा कृषि उपज मंडी 2022-23 में संभाग मैं अत्यधिक आवक मैं भी प्रथम स्थान पर रही है ।वही मंडी में निर्बाध रूप से नीलामी,स्वच्छता व्यवस्था के संचालन में भी अहम भूमिका रही है साथ ही फसल नीलामी के दौरान पुलिस प्रशासन व मंडी समिति द्वारा किए गए प्रबंधों की वजह से जाम की स्थिति से काफी हद तक शहर वासियों को भी निजात मिली है।

Top