logo

चित्तौड़गढ़ के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल ने पदभार ग्रहण किया।* ????????????????????????‍✈️????????????‍✈️????????????????

चित्तौड़गढ़। नवागत एएसपी बुग लाल मीणा ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया। 1999 बैच के राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी बुग लाल मीना ने शनिवार को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर पदभार ग्रहण के दौरान बताया कि जिले में अपराध और अपराधी पर नकेल कसने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी ताकि अपराध व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर आते हैं, जो हर शिकायत गंभीर होती है, इसलिए प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर उस पर कार्य किया जाएगा। वहीँ पुलिस कर्मियों के हितों का भी ध्यान रखा जायेगा। एएसपी बुग लाल इससे पूर्व पुलिस उप अधीक्षक के पद पर जयपुर, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ के बेगू में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा डिस्कॉम अजमेर, चूरू, यातायात जोधपुर, डीग भरतपुर, जयपुर कमिश्नरेट व पाली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Top