(सिराज खान) जाट। बीती रात देर रात को जाट के पास अमरतिया ग्राम के पास एक मोटर साईकिल सवार को टेक्टर ने टक्कर मार दी पति और पत्नी दोनों मोटर साईकिल से कंही जा रहे थे तभी अंधाधुंध गति से आ रहे टेक्टर चालक ने मोटर साईकिल सवार दम्पति को टक्कर मार जिसमे मोटर साईकिल सवार युवक देवराज पिता छगनलाल भील निवासी ग्राम राणावत खेड़ा कि मोके पर ही मौत हो गई... मिली जानकारी के अनुसार टेक्टर तेज़ गति मे था जिसके कारण टेक्टर के ब्रेक नहीं लगे और मोटर साईकिल सवार को चपेट मे ले लिया बताया जा रहा मृतक कि पत्नी को भी गंभीर रूप से चोटे आई है जिसको ईलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है... गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे टेक्टरो से आये दिन हादसे हो रहे पुलिस के द्वारा भी अंधगति और ओवर लोड टेक्टर पर कार्यवाही नहीं कि जाती है जिसके कारण इस प्रकार कि दुर्घटनाओ मे इजाफा हो रहा है... फिलहाल जाट पुलिस चौकी ने मर्ग कायम करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है आगे कि जाँच पुलिस कर रही है