logo

जीरन में आयोजित शिविर में 182 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया, 46 मरीजों में पाया गया मोतियाबिंद, गोमाबाई में होगा निःशुल्क ऑपरेशन

जीरन। गोमाबाई नेत्रालय नीमच के तत्वावधान में गरुड़ एक्सप्रेस परिवार एवं जीरन के पत्रकारों की ओर से जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग से शासकीय चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन पर विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 182 मरीजों के पंजीयन कर नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मुकाती, भाजपा दक्षिण मण्डल महामंत्री किशन अहिरवार एवं शुभम शर्मा गोमाबाई नेत्रालय से चिकित्सक शस्मिता संघई मुख्य रूप से मंचासीन थे। शिविर संयोजक राजेश लक्षकार ने सभी अथितियों का स्वागत किया गया। शिविर में 182 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे से 46 मरीजो को मोतियाबिंद पाया गया। मोतियाबिंद के इन मरीजों का गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शेष 136 मरीजो को दवाई लिखी और आँखों नम्बर की जाँच कर उचित मार्गदर्शन दिया। शिविर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ ही सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्मे, काला पानी, मोतियाबिंद, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जांच निःशुल्क की गई।परीक्षण पश्चात विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन योग्य मरीजों को आवश्यकतानुसार उचित उपचार की सलाह दी गई। परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण सहित) गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निर्धारित दिनांक 20 अप्रैल को निःशुल्क किए जाएंगे। शिविर के आयोजन में दिलीप सुथार, हरिओम माली, विकास सुथार, धीरज बैरागी, अवध किशोर शर्मा, हेमंत अहिरवार, मुकेश धानुक,विनोद चावरिया,लोकेश पाटोदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन के अधिकारियों और कर्मचारियों और गोमाबाई नेत्रालय की टीम का भरपूर सहयोग मिला।

Top