नीमच। सामाजिक कार्यों में नीमच की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन सेवा समिति द्वारा सामाजिक गतिविधियां समाज सेवा के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। कल्याणी फाउंडेशन सेवा समिति के तत्वाधान में नशा मुक्ति की दिशा में जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रेड क्रॉस में नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। जिसमें नशा मुक्ति के डॉक्टर तिवारी सांसद प्रतिनिधि किरण शर्मा वार्ड पार्षद समिति के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं सभी गणमान्य नागरिकों उपस्थिति में नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। नशा मुक्ति के इस जागरूक कार्यक्रम में अनिल शर्मा ने विमल पाउच ना खाने की शपथ ली। इस पर समिति द्वारा उन्हें फूल माला पहना कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार नंदकिशोर महावर ने माना। कल्याणी फाउंडेशन सेवा समिति द्वारा आयोजित नशा मुक्ति की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा। कार्यक्रम सफल रहा।