logo

जन अभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा रेड क्रॉस में नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

नीमच। जन अभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्रमांक 14 द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी में नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में जिला समन्वय अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर नशा मुक्ति के डॉक्टर तिवारी बृजेंद्र प्रताप सिंह सांसद प्रतिनिधि किरण शर्मा समिति के अध्यक्ष जतिन शर्मा सचिव कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष रेड क्रॉस के स्टाफ के उमेश चौहान अभिलाषा वर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रस्फुटन समिति द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि हम अपने वार्ड को नशा मुक्त करेंगे। ताकि उनका भी परिवार खुशहाल रहेगा। नशा मुक्ति के इस जागरूकता वाले कार्यक्रम में प्रेरित होकर विजय पोरवाल ने वहीं पर विमल पाउच ना खाने का निर्णय लिया। इस पर समिति द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। नशा मुक्ति की दिशा में प्रस्फुटन समिति का यह कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार अनिल मकवाना जी ने माना। नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा समय-समय पर जनहित और सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिसकी आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

Top