logo

लाखों में एक नामी एडवोकेट मिर्जा बेग हमारे बीच नही रहे

नीमच। नीमच जिले के नामी एडवोकेट सुप्रसिद्ध सभी के चहेते हंसमुख मिलनसार सभी लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रसिद्ध वकील कांग्रेस नेता मिर्जा मोहम्मद बेग का अचानक ह्रदय गति रूक जाने की वजह से उनका इंतकाल हो गया। वह नीमच जिले के बहुचर्चित एवं लोकप्रिय वकील थे। सरल सहज व्यक्तित्व के साथी लोगों में अच्छी पकड़ रखने वाले व हंसने हंसाने में भी माहिर थे। माननीय अधिवक्ता मिर्जा मोहम्मद बैग के अचानक जाने से नीमच शहर में शोक की लहर फैल गई।

Top