नीमच। 7 दिन से लगातार धरना देकर बैठे पीड़ित परिवार का आज नीमच केंट थाने में समाज के वरिष्ठ व चौधरी नर्सिंग होम के एलबीएस चौधरी व अन्य डॉक्टरों के समक्ष महेश जेरिया व डॉक्टर अभिषेक तिवारी के सुल्जार हो गया। दरहसल मामला डेढ़ महीने पूर्व चौधरी नर्सिंग होम में हार्ट अटैक के मरीज महेश जेरिया का इलाज चल रहा था। जिसमे आयुष्मान कार्ड को लेकर हंगामा हो गया था। जिसके बाद पीड़ित महेश जेरिया व उसके परिजनों द्वारा डॉक्टर अभिषेक तिवारी के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा था। 7 दिन लगातार धरने के बाद महेश जेरिया व डॉक्टर अभिषेक तिवारी के बीच प्रशासनिक अधिकारियों, समाज के वरिष्ठ व एमआईए के सदस्यों के समक्ष समझाइक के बाद विवाद का समापन हो गया। नीमच केंट थाने में एसडीएम ममता खेड़े की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया।