logo

नीमच में ग्रीन बेल्ट पर सात दिवसीय योग शिविर की शुरुआत,योग को दैनिक जीवन का अंग बनाने की दी प्रेरणा

नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के तत्वाधान में 17 से 23 अप्रेल तक चलने वाले योग एवं प्रणायाम शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रात: कालीन सत्र में किया गया। शिविर का समय प्रात: 6:15 से 7:15 बजे तक रखा गया है। जानकारी देते हुवे ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में योग गुरू डा. गुणवंत गोयल ने शिविरार्थियों को जीवन में योग एवं प्राणायाम का महत्व बताते हुए योग के गुर सिखाए। सभी ने बड़े ही मनोयोग से शिविर में भाग लिया। शिविर के प्रारंभ में योग गुरु गुणवंत गोयल ने योग एवं प्राणायाम को दैनिक जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा दी। शिविर को सम्बोधित करते हुवे नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने बताया कि योग को जीवन शैली बनाना मन, वचन व काया की स्वच्छता के लिए आवश्यक है। समाजसेवी सन्तोष चौपड़ा ने एनएसएसजी ग्रुप की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। समाजसेविका रजिया अहमद ने कहा कि मैं 15 वर्ष की उम्र से योग कर रही हूं पर आज प्रथम बार मुझे दंत आसन, हनुमान हांस्य आसन, क्षमा आसन आदि नये नये गुर शिविर में योग गुरु से सीखने का मौका मिला। शिविर में प्रिंसीपल डॉ एनके डबकरा, डॉ स्वप्नील वधवा, डॉ बीना चौधरी, संगीता जारोली, कन्हैया शर्मा, योग शिक्षक सीमा गर्ग के साथ अन्य समाजसेवी, शिक्षक, एवं महिला पुरुषों ने भी प्रतिभागिता की। अंत मे सभी पधारे शिविरार्थियों को आंवला ज्यूस वितरित किया गया।

Top