logo

ग्रामीण क्षेत्र से प्रगतिशील मातृशक्ति की पहचान , बैंक प्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुई श्रीमती सरस्वती राजौरा।

नीमच। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भगवानपुरा नीमच सिटी में सहायक बैंक प्रबंधक के रूप में कार्यरत बैंक कर्मी श्रीमती सरस्वती राजौरा पदोन्नत होकर बैंक प्रबंधक बनी! उनका स्थानांतरण नारायणगढ़ में बैंक प्रबंधक के रूप में हो गया है। उन्होंने नारायणगढ़ में पदभार ग्रहण भी कर लिया है। श्रीमती सरस्वती राजौरा एक संक्षिप्त परिचय,,,,, श्रीमती राजौरा ने अपने बैंक कैरियर की शुरुआत लिपिक के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नारायणगढ़ से की थी। सन 2011 से 2014 तक नारायणगढ़ शाखा में उल्लेखनीय सेवाएं देने के उपरांत 2014 में उनका तबादला मुख्य खजांची के पद पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भगवानपुरा में हो गया। सन 2014 से 2018 तक भगवानपुरा शाखा में सेवाएं देने के बाद 28 मई 2018 पदोन्नत होकर सहायक प्रबंधक के रूप में उनका स्थानांतरण सागर क्षेत्र की ग्रामीण शाखा आगासोद में हुआ। आगासोद शाखा में वह 31 जुलाई 2019 तक उल्लेखनीय सेवाएं दी। तदुपरांत श्रीमती सरस्वती राजोरा 31 जुलाई 2019 से लेकर 12 अप्रैल 2023 तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भगवानपुरा नीमच सिटी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहीं। शाखा भगवानपुरा में उनकी सेवाएं प्रशंसनीय सराहनीय रही। बैंकिंग संबंधित कार्यों में वह नंबर वन रही। क्षेत्रीय कार्यालय रतलाम द्वारा भी उनके कार्यों की प्रशंसा की गई तथा उन्हें सम्मानित किया गया बैंक में आने वाले सभी आमजन के कार्यों में हमेशा मुस्तैद नजर आई। इसी माह अप्रैल में उनका प्रमोशन हुआ है। उन्हें पदोन्नत कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नारायणगढ़ में प्रबंधक बनाया गया है। जहां उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। श्रीमती सरस्वती राजौरा सौभाग्यशाली रही हैं कि उन्हें दोबारा शाखा भगवानपुरा नीमच सिटी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नारायणगढ़ में उल्लेखनीय सेवाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ है। श्रीमती सरस्वती राजौरा आज के इस दौर में महिलाओं के लिए एक मिसाल है मातृशक्ति की पहचान है। श्रीमती सरस्वती राजोरा के पदोन्नत होकर बैंक प्रबंधक बनाए जाने पर उन्होंने अपने माता-पिता एवं परिवारजनों तथा गांव मल्हारगढ़ का नाम रोशन किया है इसी अवसर पर सभी परिचितों स्नेही जनों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Top