logo

थाना नीमच केंट को अंतर्राजीय वाहन चोर को पकड़कर, गाडिया बरामद करने में मिली सफलता

नीमच। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुलसिंह पर महोदय के निर्देशन तथा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व से वाहन चोर गिरोह की धरपकड़, अभियान के अंतर्गत अपराध क्र 172 123 धारा 379 भादवि आरोपी सद्दाम पिता सिदिक पठान उस 23 साल नि कच्ची बस्ती गांधी नगर चित्तोड़गड राज हाल मुकाम पानी की टंकी के पास कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मध्य प्रदेश राजस्थान से चोरी की 6 मोटर सायकल जप्त कि गई घटना का विवरण - फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 27-03-23 को 11-30 बजे करीब मैने मेरी मोटर साईकिल क्र MP44 MR 4913 होण्डा शाईन को घर के बाहर खड़ी करके खाना खाने घर के अंदर गया था जो करीबन 12:00 बजे बाहर आकर देखा तो मेरी मोटर साईकिल वहां नहीं थी मैं अपनी मोटर साईकिल की तलाश आज दिनांक तक करता रहा नहीं मिली, कोई अज्ञात बदमाश मेरी मोटर साईकिल चुरा कर ले गया है रिपोर्ट करता हू कार्यवाही की जावे! जिस पर से सायबर सेल की मदद से व मुखबिर सुचना से आरोपी सद्दाम पिता सिदिक पठान उम्र 23 साल नि कच्ची बस्ती गांधी नगर चित्तोड़गड राज हाल मुकाम नीमच सिटी से पूछताछ की गई आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा एम पी में नीमचर्केट, नीमचसिटी, बघाना, चित्तोड़गड राजस्थान एवं मल्हारगड जिला मंदसौर से गाड़िया चोरी करना स्वीकार किया गया जप्त मश्रुका कूल कीमत 04 लाख रुपये वाहन का प्रकार HONDA SHAIN HIRO HONDA SPLENDRA + HONDA SHAIN HIRO HONDA SPLENDRA + TVS HERO HJONDA SPLENDER ईजिन नम्बर रजि० नवर MP44MR 4913 RJ095W0551 MP. 14.MG.3781 चेचिस नंबर ME4JC65AJT168319 JC6SET2266334 RJ09SF7383 MBLHA10EJHH19233 HATOEA9HH70374 AP 33 B 3618 MD2DSDXZZNAF57332 BHCBNF51599 MP.44.ZA.7226 MBLHAW115NHHA4194 HA11EVNHH64546 JC65E70118390 CFSKA1540881 ME4JC651EF7078092 MB625MFSXA3K00834 सराहनीय कार्य - उनि शिशुपाल सिंह गोरनि कैलाश कुमरे आर 55 आदित्य गौह प्र आर विरेन्द्र सिंह तोमर आर. लक्की शुक्ला और गणेश मालेचा आर. 11 श्रीपाल सिंह चन्द्रावत प्रचार पटीप शिंदे (सायबर सेल) आर कुलदीप सिंह (सायबर सेल). आर लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Top