मनासा। मंगलवार को दोपहर मनासा के भेरुजी नीम के पास सिपाही मोहल्ले में स्थित गणेश टेंट हाउस व लाइट डेकोरेशन के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।गोदाम मालिक सम्पत लोहार ने बताया के भीषण आगजनी की घटना में गोदाम में रखे लाइट डेकोरेशन और टेंट का सारा सामान जलकर खाक हो गए सूचना पर मनासा फायर ब्रिगेड टीम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया गया। घटना में लाखों रुपए का टेंट व लाइट डेकोरेशन का सामान जलकर खाक हो गया वही आग की वजह से आसपास के घरों से लगी खिड़कीया दरवाजो ने भी आग पकड़ ली जिस पर नगर परिषद कर्मचारी व लोगो ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग सकड़ी गली के अंदर लगी थी जिस पर फायर बिग्रेड टीम व लोगो को आग बुजाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।मोके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी व कर्मचारी मोकस्थल पहुचे व व आगजनी में हुए नुकसान का पंचनामा बनवाया।