logo

स्कार्पिओ पर ब्लैक फिल्म लगाना पडा महंगा यातायात पुलिस ने किया 3,500/-रूपए जुर्माना

नीमच। जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी , अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में आज दिनांक 18.04.2023 को शहर में प्रवेश मार्ग जावद फंटा व नीमच शहर में वाहन चैकिंग की गई । वाहन चैकिंग के दौरान आज दिनांक को वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें एक वाहन स्कार्पिओ में पारदर्शी सुरक्षा सीसा न होना, काली फिल्म् लगी होने से चालान बनाकर समन राशी 3,500/ रूपये वसूले गए इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट के कुल 03 चालान बनाये जाकर समन राशी 900/ रूपये वसूल की गई, सीट बेल्ट के 04 चालान समन राशी 2,000/ रूपये, बिना नम्बर प्लेट वाहन चालको के विरूद्ध 03 चालान बनाकर समन राशी 1500/ रूपये, अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 05 चालान बनाये जाकर समन राशी 4000/- रूपये वसूल की गई । इस प्रकार कुल चालान 16 चालान बनाये जाकर समन राशी 11,900/ रूपये वसूल की गई । नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है ।

Top