प्रतापगढ़ 18 अप्रेल । बीती रात सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य के सरिपिपली क्षेत्र में भीषण आग लगने की सूचना सोशल मीडिया पर वाइरल होते ही दैनिक जय कांठल समाचार पत्र के प्रधान संपादक हीरालाल प्रजापत ने प्रतापगढ डीएफओ, एसडीएम ओर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से रात में ही ताबड़तोड़ फोन पर सम्पर्क किया ओर बात की गम्भीरता को समझाया, जिस पर सभी अधिकारियो ने तुरन्त एक्शन लेते हुये आधे घण्टे के अन्दर फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचाया जहाँ पर सरपंच एवं प्रधान प्रतिनिधि गोपाल मीणा के पूर्ण सहयोग से व नगर परिषद के दमकल पायलेट की वजह से आग पर काबू पाया गया । प्रधान प्रतिनिधि गोपाल मीणा ने बताया कि जिस समय दमकल मौके पर पहुंची उस समय जंगल की आग सरिपिपली गांव की सड़क से मात्र 2 गज दूर रह गई थी, मीणा ने दमकल के पायलेट, सभी प्रशासनिक अधिकारियो, मिडिया पदाधिकरियों एवं ग्राम वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, ज्ञात रहे बारावरदा पत्रकार महेश राव ने सूचना व वीडियो सोशल मीडिया पर भेजे थे ।