निम्बाहेड़ा।भगवान महावीर के संकल्प सबकी सेवा, सबको प्यार के उद्देश्य पर क्षेत्र में कार्य कर रहा महावीर इंटरनेशनल पद्मनी ग्रुप शाखा निम्बाहेड़ा द्वारा नगर के पेंशनर भवन में मंगलवार को वीरा केन्द्र पद्मिनी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं चार विवाह योग्य युवतियों का कन्यादान कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी रेमेश सिरवी पुनाडिया के मुख्य आतिथ्य एवं कन्यादान लाभार्थी रंगलाल डागलिया नाथद्वारा, जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, राजेन्द्र कुमार सरोज सेठिया सूरत सहित पूर्व विधायक अशोक नवलखा, डॉ.जे.एम.जैन, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की रीजनल सचिव सरोज ढ़ेलावत ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के आरम्भ में ग्रुप की वीरा अंतिमा धुप्पड, प्रियंका बोड़ाना, डोली सिंघवी एवं कल्पना चपलोत के द्वारा प्रार्थना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भगवान श्री महावीर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात पद्मिनी गु्रप की वीराओं सीमा पारख एवं गीतू खेरादिया के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गती दी गई। तत्पश्चात महावीर इंटरनेशनल की रीजनल सचिव सरोज ढेलावत के नेतृत्व में पद्मिनी ग्रुप की चेयरपर्सन वीरा प्रीति खेरोदिया, वीरा सचिव प्रियंका नाहर आदि सहित वीराओं ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। आरम्भ में समारोह में भाग लेने पहुंचे अतिथियों का केंद्र की कोषाध्यक्ष रानी संघवी द्वारा कुमकुम तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए चेयरपर्सन वीरा खेरोदिया ने बताया कि संस्था की ओर से अब तक किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बताया कि अब तक ग्रुप के द्वारा कुल 24 कन्यादान किए जा चुका है और इन 4 को मिलाकर 28 कन्यादान हो जाएगें। वहीं रीजनल सचिव ढ़ेलावत ने अपने उद्बोधन के दैरान संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अथिति एसडीएम पुनाडिय़ा ने अपने संबोधन में पद्मनी ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज को नई दिशा व प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि मन में दया का भाव रख कर पद्मिनी ग्रुप ऐसा पुनित कार्य करने में जुड़ी हुई है, जिससे समाज के हर वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम को आज के लाभार्थी रंगलाल डागलिया नाथद्वारा, जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू सहित पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा आदि ने भी सम्बोधित करते हुए पद्मिनी ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह के दौरान महावीर इंटरनेशनल की रीजनल सचिव सरोज ढेलावत ने महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी ग्रुप की वर्ष 2023-25 की नवीन कार्यकारिणी की वीराओं को शपथ दिलाई। इससे पूर्व कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष अनीता सोनी, सीमा पारख, सहसचिव अंतिमा धुप्पड, बेबी कीट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अल्पना चपलोत, कन्यादान प्रोजेक्ट डायरेक्टर कल्पना सिंघवी, महिला सशक्तिकरण प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमन छाजेड़, ग्रीन एवं क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट डायरेक्टर सीमा अग्रवाल, सूचना एवं प्रसार मंत्री गीतू खेरोदिया सहित संगीता जैन, ममता काला, टीना नाहर, शिल्पा मारवाड़ी, प्रमिला सहलोत, मेघा सोनी आदि को कार्यकारिणी में लिया गया। शपथ ग्रहण के पश्चात अतिथियों के द्वारा कन्यादान से लाभांवित होने वाली बालिकाओं का उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन कर खुशहाल वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया तथा कन्यादान में दिए जाने वाली सामग्री सौंपी। इस अवसर पर लाभांवित कन्याओं के माता-पिता व अभिभावकों द्वारा संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमिला कोठारी ने किया, वहीं अंत मे आभार केंद्र सचिव प्रियंका नाहर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में ममता शारदा, प्रबोधचन्द शर्मा, भजन जिज्ञासु, एजाज अहमद, अरविंद मूंदड़ा, अखिलेष जैन, पियुष शारदा, अभय नलवाया, शांतिलाल मारू, बंशीलाल राईवाल, भोपाल सिंह बोड़ाना, सूर्यप्रकाश मालू, विरेश चपलोत, आशीष बोड़ाना, अनन्त चपलोत, नीतु गुप्ता, आरीफ खान, शाकीर खान, सिद्धार्थ अब्बाणी, ज्योत्साना वीरवाल, आशु माहेश्वरी, डिम्पल मारू, शिल्पा बोड़ाना आदि मौजूद रहे।