logo

सामाजिक समरसता के अंतर्गत प्रस्फुटन समिति की बैठक संपन्न।

नीमच। दिनांक 19/4/2023 को नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति द्वारा शासन के आदेश अनुसार भादवा माता सेक्टर नंबर 1 में आने वाली प्रस्फुटन समितियों के साथ जिला समन्वयक महोदय श्रीमान वीरेंद्र सिंह ठाकुर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की उपस्थिति में ग्राम छायन मैं शाम 5:00 बजे रखी गई बैठक में सभी समितियों के साथ सामाजिक समरसता कार्यक्रम हेतु चर्चा की गई तथा विस्तार से इस कार्यक्रम के बारे में समझाया गया तथा सभी समितियों को मिलकर इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करना है इस पर चर्चा की गई तथा बैठक में कार्यक्रम का स्थान भी चयन करने की प्रक्रिया की गई काफी चर्चा तथा विचार विमर्श के बाद ग्राम उमा हेड़ा मैं कार्यक्रम कहां हो ना तय किया गया बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति छायन ग्राम उमा हेड़ा ग्राम ठीकरिया ग्राम सकरानी रैयत ग्राम सेमली मेवाड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई बैठक में कुल 12 लोग उपस्थित हुए राजेंद्र सिंह चौहान नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति

Top