logo

आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्टर--दशरथ माली चीताखेडा-20अप्रैल। आगामी दिवस में आने वाले धार्मिक त्योहारों को लेकर पुलिस सहायता केंद्र चीता खेड़ा में शांति समिति की बैठक का आयोजन रविवार को शाम 7 बजे जीरन पुलिस थाना के थाना प्रभारी केएल दांगी के मार्ग दर्शन में संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक में ग्राम चीताखेड़ा के वरिष्ठ गणमान्य तथा पत्रकार बंधु एवं सुरक्षा समिति के सदस्य सहित कई वरिष्ठ जन विशेष रुप से उपस्थित थे। बैठक में जीरन थाना प्रभारी केएल दांगी ने उपस्थित प्रबुद्धजनों से समझाइश देते हुए कहा है कि नीमच जिले में चीता खेड़ा जिंदा गांव है यानि कि हर मामले में सक्रिय है कुछ न कुछ होता रहता है।शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं। टू व्हीलर चलाते समय चालक हेलमेट अवश्य लगाएं और फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। वाहन दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति को समय पर प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाएं। विगत दिनों पूर्व अवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से कराडिया महाराज के युवक की टकराने से मौत हो गई थी अगर उसके पास सिर पर हेलमेट होता तो मौत नहीं होती और बच जाता। टू व्हीलर मोटरसाइकिल चलाते समय वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाएं। अक्षय तृतीया,भगवान श्री परशुराम जयंती एवं ईदुल फितर ईद का होने वाला त्यौहारों को भाई चारे सोहाद्र पूर्ण माहौल के साथ मनाएं जाने को कहा सभी मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाने चाहिए।आगामी आने वाले दिनों में सभी त्योहारों को भाई चारे के साथ मिलजुल कर मनाएं। फेसबुक पर धार्मिक एवं राजनीतिक कोई भी व्यक्ति गलत पोस्ट नहीं करें। साइबर सेल मोबाइलों पर ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों से सावधान रहने और जागरूकता की आवश्यकता है। साइबर सेल पर अधिकतर ज्यादा पड़े लिखे शिक्षित और सम्पन्न लोग ही ठगे जा रहे हैं, निरक्षर लोगों के साथ कभी ठगी नहीं होती है। तहसीलदार मनिष पांडे ने शांति समिति बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को बताया है कि चुनावी माहौल है समाज और गांव में एक अच्छा संदेश जाए भाई चारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनाएं। डीजे पर बजने वाले गीतों पर युवा उछल जाए तो बुजुर्ग उन्हें संभाले। हम तो अस्थाई रूप से है आपको जीवन भर यही रहना है अच्छे बीज बोना है।समिति की बैठक में तहसीलदार मनिष पांडे, जीरन थाना प्रभारी के एल दांगी,पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी परमानंद गिरिवाल, मंचासीन थे। वरिष्ठ पुलिस आरक्षक अजीत खां पठान, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद शर्मा, पुलिस आरक्षक भोजराज सिंह,आरक्षक राजाराम जाट सहित उक्त बैठक में पुलिस जवान विशेष रूप से मौजूद थे। शांति समिति की बैठक में पत्रकार दशरथ माली, पत्रकार अक्षय जैन, पत्रकार भगत मांगरिया, अंजुमन कमेटी सदर सलाउद्दीन शेख,अंजुमन कमेटी पूर्व सदर अकबर खां पठान, अंजुमन कमेटी सेक्रेटरी अजीज शेख , शांतिलाल जैन, पटवारी बहादुर सिंह डाबी,चौकीदार छगनलाल परमार, परतें सिंह सिसौदिया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक तथा राजनीतिक संगठन के पदाधिकारियों के अलावा गांव के गणमान्य लोग विशेष रुप से उपस्थित थे।

Top