logo

600 लीटर अवैध डीजल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

Report- Shambhu Das Vaishnav बड़ीसादड़ी उपखंड के मंगलवाड़ थाना पुलिस ने गुरुवार को हाईवे स्थित एक होटल से अवैध रूप व असुरक्षित तरीके से रखा 600 लीटर अवैध डीजल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि गुरुवार को थानाधिकारी मंगलवाड चन्द्रशेखर किलानियां पु.नि. के निर्देशन में एएसआई बलवन्तसिंह व पुलिस जाप्ता कानि. शंकरकृष्ण व छोगालाल द्वारा आनन्द प्लाजा होटल चितौडगढ़ उदयपुर नेशनल हाईवे के पास अवैध रूप से एवं असुरक्षित तरीके से पैट्रोलियम पदार्थ रखने की सुचना पर आनन्द प्लाजा होटल तितरडा कट के पास पहुचें। जहां पर एक व्यक्ति सदिग्ध मिला। जिसने अपना नाम आसावरा की ढाणी थाना भदेसर निवासी 30 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र रामलाल सालवी बताया। जिसके पास ही पड़ी एक हजार लीटर की सफेद टंकी में भरा 600 लीटर अवैध डीजल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया, अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Top