रिपोर्टर- निर्मल मूंदड़ा रतनगढ़ नीमच के नवागत जिला कलेक्टर महोदय दिनेश जैन के जिले में पदभार ग्रहण करने के पश्चात दिनांक 20 अप्रैल गुरुवार को देर शाम प्रथम बार रतनगढ़ नगर आगमन पर रतनगढ़ नगर के प्रबुद्ध वर्ग, विहिप पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने औपचारिक भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों एवं नगर वासीयो ने जिला कलेक्टर दिनेश जैन से मिलकर उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए प्रथम बार रतनगढ नगर मे आगमन पर भगवा दुपट्टा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर स्थानीय डाक बंगला परिसर पर जिला कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जैन,अनुविभागीय अधिकारी जावद शिवानी गर्ग, नायब तहसीलदार रतनगढ श्रीमती मोनिका जैन को रतनगढ के अतिप्राचीन किले पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर होने वाली श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी कंवरलाल मीणा के द्वारा किले पर होने वाले यज्ञ हवन एवं मूर्ति स्थापना के दिनांक 27 अप्रैल से 3 मई तक होने वाले धार्मिक आयोजन श्री राम जानकी मंदिर जीर्णोद्धार एवं सात दिवसीय भगवत कथा आयोजन मे सम्मिलित होने का आग्रह करते हुए निमंत्रण देकर आमंत्रित किया। इसके साथ ही स्थानीय पत्रकारों के द्वारा भी औपचारिक भेंट कर स्वागत किया गया। एवं नवागत जिलाधीश श्री जैन से पुरातत्व विभाग की धरोहर रतनगढ़ के अति प्राचीन किले के उचित रखरखाव, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के सुधार संबंधित चर्चाएं की गई। जिस पर जिलाधीश श्री जैन ने शीघ्र ही रतनगढ़ किले के भ्रमण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबंधित समस्याओ के निराकरण सहित सीएमओ गिरीश शर्मा को रतनगढ़ मे स्वच्छता की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए रतनगढ नगर में घूम कर निरीक्षण करने की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा, पटवारी नरेश सागर, कस्बा पटवारी पप्पू चौहान, पत्रकार निर्मल मूंदड़ा, सुरेश साहू, अनिल सोडानी, ईश्वर व्यास सहित विहिप पदाधिकारी गण कंवरलाल मीणा, प्रहलाद सोनी उस्ताद, अमित सिंह तोमर, अभिषेक टेलर, श्रवण सिंह राजपूत, गोपाल टेलर, सुनील बैरागी, हिम्मत जैन, हरीश माली, मुरली बैरागी, मुकेश गुर्जर, मनोज प्रजापत, दिपक कोली, प्रभुलाल कुमावत, राहुल गुर्जर, दिपक व्यास, बाटुल टेलर, लोकेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।