logo

सहकारिता मंत्री आँजना की कार्यशैली एवं रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रामेश्वरलाल जाट ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

निम्बाहेड़ा 20 अप्रैल, 2023 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की कार्यशैली एवं कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर छोटीसादड़ी पंचायत समिति के उपप्रधान विक्रम आँजना की उपस्थिति में गुरुवार को निम्बाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बरडा के ग्राम बोरखेड़ी निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रामेश्वरलाल जाट ने भाजपा पार्टी छोड़ कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण की। इस अवसर पर उपप्रधान विक्रम आंजना, कांग्रेसजनो एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में रामेश्वरलाल जाट कों बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं जाट ने कांग्रेस पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सरस दुग्ध डायरेक्टर भरत आंजना, भेरूलाल गुर्जर, हरिप्रकाश तेली, अमृतराम जटिया, गहरीलाल रेगर एवं श्यामलाल उपस्थित थे।

Top