logo

मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप बड़ी होली के रहने वाले पंकज पिता लक्ष्मी नारायण प्रजापति उम्र 5 साल बालक के गुम होने के 1 घंटे के भीतर दस्तयाब कर उसके पिताजी लक्ष्मी नारायण प्रजापति को किया सुपुर्द।

मंदसौर। दिनांक 21.04.23 को नाबालिक बालक पंकज घर से बिना किसी को बताए घर से निकल गया था बालक के गुम हो जाने के पश्चात उसके पिताजी के द्वारा थाना शहर कोतवाली पर बालक के घुम होने के संबंध में सूचना दी गई, सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते थाने की पुलिस टीम, चीता पार्टी को अलर्ट किया एवम कोतवाली पुलिस टीम के अथक परिश्रम एवम त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप गुम नाबालिग बालक को गुम होने के 1 घंटे के भीतर ही सकुशल दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली, बालक को उसके पिताजी को सुपुर्द किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक श्री अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली एवम थाना कोतवाली की पुलिस टीम चीता पार्टी, का सराहनीय योगदान रहा।

Top