logo

कल 23 अप्रैल रविवार को रतनगढ़ में होगा विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन* *जांच परिक्षण के साथ ही नि:शुल्क मोतिया बिंद ऑपरेशन हेतु चयनित होंगे मरीज

*कल दिंनांक 23 अप्रैल रविवार को रतनगढ़ में विशाल नेत्र परीक्षण (जांच) व ऑपरेशन शिविर का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन नया बस स्टैंड परिसर रतनगढ़ पर रखा गया है। जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय नीमच के अनुभवी एवं विख्यात चिकित्सकों के दल द्वारा कल 23 अप्रैल रविवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन डाक बंगले के सामने रतनगढ पर पंजीयन कराने वाले मरीजों की नजर, चश्में, काला पानी, मोतियाबिंद, नासूर, पर्दे की बीमारी, आंखों की जांच परीक्षण निःशुल्क किया जाएगा।एवं जिन मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया जाएगा।ऐसे मरीजों को बिना टांके के अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा आंखों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारौपण निर्धारित दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय में निशुल्क किया जाएगा।चयनित नेत्र रोगी के निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही मरीज को शिविर स्थल से ऑपरेशन स्थल गोमाबाई नेत्रालय नीमच पर ले जाने की निःशुल्क सुविधा के साथ ही मरीजो के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।दिं.23 अप्रैल रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शिविर स्थल रतनगढ़ पर नेत्र रोगियों का पंजीयन प्रारंभ होगा जो दोपहर 1:00 बजे तक किया जा सकेगा। सभी मरीजों से निवेदन है कि शिविर स्थल पर अपना आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड) अपने साथ लेकर आए। रतनगढ़ व आसपास ग्रामीण क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक संख्या में अपने आंखों की जांच करवा कर निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का लाभ ले।* *संपर्क मोबा.नं.* 9424077241, 9424089799, 9424544851, 9981317290, 9098013015, 9424036353, 9424079725, 9424077256

Top