जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चलाकर देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता की अलख जगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह के नेतृत्व में बडे शहरों के साथ ही छोटे ग्रामीण अंचलों में भी स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर पंचायत क्षेत्र के गली, मोहल्लों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैल रही है।दूसरी तरफ वर्षो से विकास से अछूती और मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रही ग्राम पंचायतो मे भी अब धीरे- धीरे सफाई व्यवस्था में सुधार के साथ ही विकास कार्यों की गति शने-शने अपनी रफ्तार पकड़ने लगी है।आज हम बात कर रहे हैं।जिला मुख्यालय से लगभग 75 कि.मी.दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत जाट की। जो अब तक विकास से पूरी तरह से अछूती थी। ग्राम में वर्षों से बिजली, पानी एवं सड़क की विकराल समस्या थी। ग्राम पंचायत जाट में वर्तमान सरपंच लालूराम भील एवं सभी वार्ड पंचों के कुशल नेतृत्व में ग्राम पंचायत जाट सहित आसपास के आदिवासी क्षेत्रों झोपड़ीया, तरौली, खेरमलिया के ग्रामीण क्षेत्रो में धीरे-धीरे विकास कार्यो की रफ्तार अब तेजी पकड़ रही है।पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं बिजली,पानी, सड़क के साथ ही सबसे बड़ी समस्या स्वच्छता की थी।....जिसको तुरंत संज्ञान में लेकर पंचायत ने योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीणों के सहयोग व महत्वपूर्ण सुझाव लेकर क्षेत्र मे सर्वे कराकर अधिकांश मूलभूत समस्याओं से निजात पा लिया है।जिससे गांव की जनता में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम की नालियों एवं सड़कों की सफाई की समस्या को पंचायत द्वारा प्रमुखता से उठाते हुए सफाई कर्मियों के माध्यम से नालियों की सफाई का कार्य पिछले 4-5 दिनों से शुरू कर दिया गया है। जिसमें धाकड़ खेड़ी, साइयों का मोहल्ला, आसन चौक, मुस्लिम मोहल्ला, आगर मस्जिद क्षेत्र की गली मोहल्ले मे नालियों एवं सड़कों की पूरी तरह से साफ सफाई हो चुकी है।शीघ्र ही पूरे गांव के बचे हुए गली- मोहल्लों की सड़के एवं नालियो की सफाई भी शिघ्र हो जाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि इसके पूर्व भी पंचायत द्वारा जाट की सबसे बड़ी समस्या गांव में सडको व नालियों की सफाई के लिए ग्रामीणों से चर्चा कर सर्वे किया गया। तो पता चला की ग्राम पंचायत जाट की अधिकांश नालिया बहुत ही ज्यादा संकरी होने के साथ ही नालियो का लेवल भी सही नही है। कही पर बहुत गहरी है तो कही पर बहुत अधिक संकरी, जिसकी वजह से नालियों में किचड़,गंदगी व बदबूदार पानी भरे रहने की समस्या उत्पन्न हो रही है।साथ ही कई नालिया टूटी हुई है। पेयजल पाईप लाईन कार्य के चलते कुछ समय पूर्व नालियों में पानी की आवक बहुत ज्यादा होने से नालिया ओवर फ्लो भी हो रही थी। इस विकराल समस्या के समाधान के लिए सर्वप्रथम नालियों की मरम्मत का काम शुरू किया गया। आज गांव की अधिकांश नालियों की मरम्मत होने के साथ ही पहली बार नालियों के ऊपर लोहे की मजबूत जालिया बनाई गई है।गांव में कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकांश नालियां पूरी तरह से दूरस्थ होकर उन पर मजबूत जालियां लगाकर ढकी जा चुकी है। शीघ्र ही बची हुई नालियों की भी मरम्मत कर उन्हें लोहे की मजबूत जालियों से ढककर गांव को पूरी तरह से गंदगी से मुक्त करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ग्रामीण जनता से भी पंचायत द्वारा निवेदन किया गया है कि पंचायत को स्वच्छता अभियान सहित विकास कार्यों में पूरी तरह से सहयोग सुझाव देकर ग्राम पंचायत जाट को एक आदर्श ग्राम बनाने में पूरी तरह से सहयोग करें।