नीमच:-16सूत्रीय मांगों को लेकर 14 मई से तीसरी बार फिर दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा शुरू होगी। इसमें प्रदेश भर के दिव्यांग जन शामिल होंगे। अब तीसरी प्रस्तावित यात्रा 230किमी की होंगी। यात्रा के मीडिया प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि दूसरी यात्रा के बाद जो आश्वासन दिए गए थे वे भी पूरे नहीं हुए। पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने आश्वासन दिया था। दूसरी बार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभू राम चौधरी ने भरोसा दिया। दोनों बार ही हमारी मुख्यमंत्री जी से मुलाकात नहीं कराई गई। दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच नीमच के जिला अध्यक्ष हीरालाल रावत ने बताया है कि इस स्वाभिमान यात्रा में जिले से भी दिव्यांग शामिल होंगे और जिले के सभी दिव्यांग जनों से अपील करता हूं कि आप भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं।