logo

सहकारिता मंत्री आंजना के सानिध्य में कांग्रसजनों ने श्री चारभुजा नाथ जी भगवान के विवाह प्रसंग पर निकाली गई बिन्दोली एवं प्रभात फेरी का स्वागत अभिनंदन किया

निम्बाहेड़ा 22 अप्रैल 2023 श्री चारभुजा नाथ जी भगवान के विवाह प्रसंग पर समस्त कुमावत समाज द्वारा शनिवार को नगर में बिन्दोली एवं प्रभातफेरी आयोजित कि गई जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सानिध्य में कांग्रेसजनों द्वारा बिन्दोली का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान कुमावत समाज के गणमान्यजनों द्वारा सहकारिता मंत्री आंजना का माल्यार्पण कर एवं साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस असवर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांगे्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद राजेश सांड़, कालु कुमावत, रोमी पोरवाल, पार्षद प्रनिनिधि नितिन नागौरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, नितेश आंजना,देवीलाल कुमावत, राजकुमार कुमावत, लक्ष्मीनारायण कुमावत उपस्थित थे।

Top