रिपोर्ट - अनिल जटिया✍️ प्रतापगढ़ 23 अप्रैल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने एवं आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मिशन मोड में प्रदेशभर में 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में जरूरतमंद व पात्रों का राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस अवधि के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत पर प्रशासन गांवों के संग एवं प्रत्येक नगरीय निकाय वार्ड पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के दो दिवसीय शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। इन अभियानों में लगने वाले प्रत्येक शिविर के साथ-साथ महंगाई राहत कैंपों के विशेष शिविर (मोबाईल कैंप) लगाए जाएंगे। साथ ही जिले में निर्धारित स्थानों पर 20 स्थाई महंगाई राहत कैंप भी लगाए जाएंगे। प्रशासन की मुस्तैदी जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव महंगाई राहत कैंप, प्रषासन गांवों के संग व प्रषासन शहरों के संग तैयारियों की समीक्षा के संबंध में लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं। जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय परिसर में रविवार को महंगाई राहत शिविर की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गावों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने ने सभी अधिकारियों को शिविरों में आने वाले व्यक्तियों के लिए छाया, पानी, कूलर, पंखा आदि की व्यवस्था करने व सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रतिदिन कम से कम एक कैम्प में जाकर निरीक्षण करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कैम्पों का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक हो व लोगो को कैम्पों में आने के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गा शंकर मीना, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा, उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक, उपखण्ड अधिकारी अरनोद अभिमन्युसिंह कुतंल, छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, धरियावद उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी, पीपलखूंट उपखण्ड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत, टीओ जितेन्द्र कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पंजीकरण के लिए लाने होंगे यह दस्तावेजः अब दस्तावेज होंगे कम और काम ज्यादा गैस सिलेंडर योजना के लिए जन आधार सहित गैस कनेक्शन नम्बर और एजेंसी का नाम संबंधी दस्तावेज मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए जनआधार सहित बिल पर अंकित कनेक्शन नम्बर और अन्य सभी योजनाओं के लिए जन आधार नम्बर व मनरेगा के लिए जॉब कार्ड नंबर अनिवार्य होगा। किसी भी ग्राम पंचायत वार्ड शहरी निकाय, जिले का परिवार लाभार्थी राज्य में किसी भी स्थान पर लगने वाले महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। शिविरों में छाया व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कैंपों में रजिस्ट्रेशन पूर्णतया निःशुल्क होगा। कैंप के दौरान रजिस्ट्रेशन किए जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना तुरन्त ही एसएमएस द्वारा दी जाएगी।