निंबाहेड़ा। सदर थाना अंतर्गत फाचर अहिरान के समीप के समीप एक बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट गई। हादसे में आधा दर्जन करीब लोग घायल हुए हैं वही 2 महिलाओं की मृत्यु हुई। बताया जा रहा है कि बराती तुंबा ढाणी जावद के निवासी है । हादसे की सूचना पर निंबाहेड़ा जिला अस्पताल में जानकारी लेने पहुंचे उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी,तहसीलदार गोपाल बंजारा,सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़।