logo

गोमाबाई नेत्रालय के तत्वावधान में आयोजित रतनगढ नेत्र शिविर मे 145 मरीजों के नेत्र परीक्षण के साथ ही 34 मरिज निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित किए गए

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन रतनगढ़ पर आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र (जांच) परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 23 अप्रैल रविवार को रतनगढ़ मे सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय नीमच के अनुभवी एवं विख्यात चिकित्सकिय दल द्वारा कुल 145 महिला पुरुष नेत्र रोगीयो का शिविर में पंजीयन उपरांत जांच परीक्षण किया गया। जिसमे 34 मरीजों का गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। इसके पूर्व निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ भारत मां की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात चिकित्सकिय दल का स्वागत किया गया। रतनगढ़ में आयोजित इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण जांच एवं ऑपरेशन शिविर में रतनगढ़, गुंजालिया, देहपुर, नारदा, चामुंडिया, जाट, राजौर,गरवाडा,आलोरी, खजूरिया, रामनगर, ऊमर, काकरिया तलाई सहित कई स्थानों के महिला पुरुषों ने शिविर में पहुंच कर अपनी जांच करवाई। इस दौरान शिविर स्थल पर स्थानीय शिविर व्यवस्थापक ओमप्रकाश मूंदड़ा, विमल व्यास, सुनिल बैरागी, राजेश लढा, प्रकाश व्यास, निटू पाराशर, हिम्मत जैन, कमलेश अग्रवाल, ओमप्रकाश सोनी, हंसमुख सोनी, टिंकू बना, केशव सोनी, सत्यनारायण नागदा, झुम्मक सोनी सहित अन्य कई सदस्यों ने उपस्थित रहकर शिविर में अपनी सेवाएं दी।आयोजित नेत्र शिविर मे गोमाबाई नेत्रालय नीमच के अनुभवी एवं विख्यात चिकित्सकों के 15 सदस्यीय दल में वरिष्ठ चिकीत्सक डॉक्टर रजत चौधरी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में दिपक त्रिवेदी, घनश्याम पांडे, लता मेघवाल, कविता नागदा, निकिता सेन, समीर खान, प्रियंका जैन, आकाश कुशवाह सहित अन्य चिकित्सीय दल की टिम द्वारा पंजीयन कराने वाले सभी मरीजों की नजर, चश्मे, काला पानी, मोतिया बिंद, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जांच निःशुल्क की गई।जिसमे 142 महिलाओं एवं पुरुषों की जांच की गई। जिसमे से 34 मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयनित किया गया।शिविर व्यवस्थापक ओमप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि जाँच के पश्चात आपरेशन के लिए सभी 34 मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को दिनांक 25 अप्रैल मंगलवार को राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी परिसर रतनगढ़ से गोमाबाई नेत्रालय नीमच के लिए वाहन सुविधा से निःशुल्क ले जाया जाएगा। साथ ही ऑपरेशन करवाने वाले सभी मरीजों का खाने पीने रहने की व्यवस्था गोमाबाई नेत्रालय में निःशुल्क रहेगी।

Top