जालोर/ राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम वरणवा में से हरदापुरा तथा बागोड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम रंगाला में से धीरखों की ढाणी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम 15) की धारा 16 में निहित प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम वरणवा में से हरदापुरा तथा बागोड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम रंगाला में से धीरखों की ढाणी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया हैं। नवीन राजस्व ग्राम वरणवा का क्षेत्रफल 376.09 हैक्टेयर रहेगा तथा जनसंख्या 504 है तथा नवीन राजस्व ग्राम धीरखों की ढाणी का क्षेत्रफल 91.18 हैक्टेयर रहेगा तथा जनसंख्या 259 है।