जालोर / जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा सोमवार को महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गाँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने भागली सिंधलान व रामसीन में आयोजित प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर तथा बागरा में स्थाई महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान 10 प्रमुख योजनाओं में तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने कैंप स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा सहित जरूरी व्यवस्थाएँ देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायें। भागली सिंधलान व रामसीन में आयोजित प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविरों में उन्होंने विभिन्न विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी व जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू उपस्थित रहे।