logo

योजनाओं में ऐतिहासिक लाभ देकर राज्य सरकार ने आमजन को दी महंगाई से राहत-पुखराज पाराशर जन अभियोग निराकण समिति के अध्यक्ष ने महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग शिविर का किया शुभारंभ

जालोर / आमजन को महंगाई से रहत देने के लिए जिले भर में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गाँवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया गया। जिला मुख्यालय पर बैद्यनाथ महादेव मंदिर पर जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने फीता काटकर प्रशासन शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप तथा नगर परिषद परिसर में स्थाई महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया। कैंप के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में लाभार्थी श्रवण कुमार को प्रथम मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किया। उद्घाटन के पश्चात् जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और मौके पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। समारोह के दौरान जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को लाभान्वित करने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों, प्रशासन गाँवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि वे आमजन को महंगाई से राहत प्रदान के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 प्रमुख योजनाओं में दिए जा रहे ऐतिहासिक लाभ के लिए अधिक से अधिक पंजीयन करावें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत चार वर्षों में विकास के आयाम स्थापित किए हैं जिसके फलस्वरूप राजस्थान राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है तथा राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा रसोई, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न योजनाएँ संचालित कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार (राईट टू हेल्थ) लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य हैं एवं राज्य स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँं उपलब्ध करवाने में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा की 24 अप्रेल से 30 जून तक आयोजित हो रहे इन कैम्पों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करने के लिए जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायेगा। उन्होंने योजनाओं का शत-प्रतिशत प्रतिशत लाभ लेने की बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने महंगाई राहत कैंपों में इस अवसर पर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने की बात कही। पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गाँवों व शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाएं। पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने महिलाओं के हित में निर्णय लेते हुए राज्य सरकार द्वारा रोडवेज बसों के किराये में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट दी गई है। राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैन सिंह राजपुरोहित व नगर परिषद सभापति आयुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंपों से जिले में विकास को नए आयाम स्थापित होंगे तथा आम जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। नेता प्रतिपक्ष कालूराम मेघवाल ने कहा कि इन योजनाओं को जन-जन पहुँचाकर उन्हें लाभांवित किया जावें।

Top