जालोर / प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को वार्ड सं. 1 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर, जालोर में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कृषि भूमि नियमन के 30 व धारा 69ए के तहत 71 सहित कुल 101 पट्टे लाभार्थियों को वितरण किये गए। वहीं जन्म-मृत्यु के 20 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। एनयूएलएम योजना के तहत 1 शहरी पथ विक्रेता को एलओआर व पथ विक्रेता प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से संबंधित प्राप्त 5 परिवादों में 4 परिवाद तथा विद्युत विभाग को ढीले तारों को ठीक करवाने से जुड़े 1 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया।