logo

जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण

जालोर / जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने नगर परिषद सभाभवन में कैंप के दौरान जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं से रूबरू होते हुए विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष समस्याआें के निस्तारण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर के समक्ष नगरपरिषद जालोर के 7 परिवाद जिनमें पट्टे,, सीवरेज लाईन बिछाने, अतिक्रमण, नामान्तरण स्वीकृति करने से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 4 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने पेयजल, विद्युत, सड़क, सीवरेज, पट्टा से संबंधित विभिन्न परिवाद प्राप्त कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, युवा बोर्ड सदस्य सुनील राजपुरेहित, जुल्फीकार अली भुट्टो, डिस्कॉम के एसई महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के एसई ताराचंद कुलदीप, नगर परिषद के उप सभापति अम्बालाल व्यास, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई सहित नगरपरिषद पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

Top