logo

ग्राम बागपिपल्‍या में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

नीमच। नालसा, गरीबी उन्‍मूलन का प्रभावी क्रियान्‍वयन के लिए विधिक सेवायें, योजना 2015 एवं शाला त्‍यागी बच्‍चों को विद्यालय में पुन प्रवेश दिलावाये जाने एवं कोविड-19 में माता पिता को खो चुके बच्‍चों को शिक्षा एवं शासन की योजना का लाभ दिलवाये जाने विषय पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर के आदेशानुसार ग्राम बागपिपल्‍या में पैरालीगल वालेटियर श्री तुषार पुरोहित, आलोक शर्मा द्वारा सामाजिक संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन सहयोग से विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में मुख्‍य अतिथि ग्राम सरपंच श्री अरूण परमार, सचिव ग्राम पंचायत श्री यश्‍वंत पाटीदार, जन अभियान परिषद के प्रतिनिधी श्री पवन कुमरावत ने उपस्थित थे। पैरालीगल वालेटियर श्री तुषार पुरोहित, आलोक शर्मा द्वारा ग्रामीण जनो को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कोन व कैसे निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हे और शिविर में उपस्थित बच्चों व महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया एवं आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपने राजीनामे योग्य प्रकरणों में आपसी समझोता एवं सुलह के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जा सकता है। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के श्री पवन कुमरावत ने बच्‍चों को शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, खेल के साथ ही गुड टच, बेड टच, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों व उनके कानूनी प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई। संचालन पैरालीगल वालेंटियर आलोक शर्मा ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत सचिव ने किया। इस अवसर पर पंचगण, विद्यालय के शिक्षकगण, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सहायिका सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Top