logo

जन अभियान परिषद मनासा ने मनाया एकात्म पर्व....

नीमच। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मनासा जिला नीमच द्वारा शंकराचार्य जी की जयंति के अवसर पर एकात्म पर्व का आयोजन सामिया बालाजी धाम कुण्डला मे किया गया जिसमे मुख्य वक्ता सुरेश जी बसेर, सामाजिक कार्यकर्ता कमल सिंह डांगी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनासा मुकेश डांगी, मंडल अध्यक्ष मनासा पप्पू जी गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ मुकेश डांगी, सरपंच ग्राम पंचायत कुंडला के आतिथ्य किया गया। शुभारंभ अतिथियों ने आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण और तिलक बंदन कर किया अतिथियों के स्वागत उपरांत विकासखंड समन्वयक महेन्‍द्रपाल सिंह भाटी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की एवं एकात्म पर्व की शुभकामनाएं दी मुख्य वक्ता सुरेश जी बसेर ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने ही इस भारत भूमि को और सनातन संस्कृति को एक सूत्र में बांधा है हम धन्य हैं कि इस पावन भूमि में जन्मे हैं, आचार्य शंकर जिन्‍होने उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम देश के चारों दिशाओं में पैदल यात्रा कर सनातन संस्कृति को जोड़ने का कार्य किया है जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनासा मुकेश डांगी ने आचार्य शंकर के जन्म के विषय में जानकारी देते हुए भारत भूमि को पुण्य भूमि बताया और कहां की अनेक महापुरुष यहां पैदा हुए हैं भगवान शंकर जी के अद्वैत सिद्धांत के विषय में बताते हुए जीव और ब्रह्म एक है उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया किस तरह आदि शंकराचार्य जी ने चार मठों की स्थापना की और भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। इस अवसर नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सचांलन बाबूलाल पाटीदार ने एवं आभार हंसराज धनगर ने किया।

Top