logo

घायल मासूम ने उपचार के दौरान तोड़ा दम: खुशियां हुई मातम में तब्दील

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर दिनांक 23 अप्रैल की रात में मारुति वैन द्वारा 4 वर्षीय घायल मासूम को टक्कर मारकर घायल कर दिया था जहां आज उदयपुर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बालिका ने अपना दम तोड़ दिया विगत 23 अप्रैल की रात को रामपुरा गांधी सागर रोड पर मछुआ कॉलोनी में शादी समारोह की धूम चल रही थी परिवार में खुशियों का माहौल था तभी मारुति इको वेन rj 08 cb 5206 गाड़ी जो कि कोटा की तरफ जा रही थी उक्त गाड़ी द्वारा सड़क पार कर रही 4 वर्षीय बालिका परिधि पिता रामप्रसाद भोई को को रौंदते हुए निकल गई इसमें बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई एवं उसे अंदरूनी चोटें भी आई जिसे रामपुरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर प्रमोद पाटीदार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बालिका परिधि को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया एवं जिला चिकित्सालय से बालिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया जहां विगत 2 दिन से मासूम परिधि आईसीयू में उपचाररत थी जहां उपचार के दौरान आज मासूम परिधि ने दम तोड़ दिया शादी की खुशियों के बीच जैसे ही परिवार को मासूम परिधि के निधन की खबर मिली परिवार में शोक की लहर दौड़ गई ज्ञात हो कि रामपुरा गांधी सागर रोड पर स्थित मथुरा कॉलोनी के सामने से वाहन अत्यंत तेज गति से निकलते हैं जिसको लेकर मछुआ कॉलोनी वासियों ने नगर परिषद को वहां स्पीड ब्रेकर लगाने के विषय में भी कई बार निवेदन किया है रिहायशी एरिया में वाहनों का तेज गति से निकलना प्रतिदिन दुर्घटनाओं को निमंत्रण देता नजर आता है मछुआ कॉलोनी में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात है

Top