logo

यूटीबी कर्मियों ने दिया ज्ञापन

निम्बाहेड़ा / यू टी बी कार्मिक निम्बाहेड़ा द्वारा आज उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपते हुए नर्सिंग एवं पेरामिडकल भर्ती 2023 में अनुभव अवधि की गणना इस नई निकली भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक अनुभव प्रमाण पत्र मान्य कराने के सम्बंध में जिला अध्य्क्ष अभिषेक पालीवाल एवं टीम द्वरा मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया गया। साथ ही आगे की रणनीति बना कर कल जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को एवं सहकारिता मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा एवं उचित समाधान नही होने पर यू टी बी कार्मिक की प्रदेश कार्यकरिणी के निर्देश पर समूर्ण जगह कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

Top