logo

स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ ग्राम पंचायत चचोर

चचोर।। तहसील रामपुरा।। जिला नीमच।। मध्य प्रदेश ।।ग्राम चचोर में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ ग्राम पंचायत चचोर। क्योंकि यहां पर गांव के चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ दिखाई देता है। क्योंकि यहां पर सरपंच व सचिव द्वारा ना तो किचड व गंदगी की साफ सफाई हो रही है ।।और ना ही समय पर लोगों को भरी गर्मी में पानी की व्यवस्था हो रही है।। नल भी 8 से 10 दिनों में दे रहा है। कुल मिलाकर चुनाव जीतकर पंचायत में बैठने से गांव की समस्या हल नहीं होती हैं। और यहां पर ऐसा ही हो रहा है ।पंचायत सरपंच सचिव द्वारा ना तो गांव की समस्या हल हो रही हैं ।और ना ही वह लोगों की सुनते हैं । यहां पर यहां पर श्रीमान को सरपंची चाहिए थी ।बस सरपंची मिल गई और किसी से कुछ नहीं लेना देना ।यहां पर कीचड़ की भरमार इतनी है ।कि रामपुरा तहसील से गरोठ तहसील को जोड़ने वाला रास्ता जो कि गांव के पूर्व में स्थित हे जहां पर कीचड़ लबालब भरा रहता है ।और वही कीचड़ राहगीरों का सिरदर्द बना हुआ है । क्योंकि यह रास्ता चचौर से लोटवास होकर स्टिंबर द्वारा नदी पार कर गरोठ तहसील को जोड़ता है और राहगीरों का इतना आना जाना रहता है कि आए दिन कीचड़ की वजह से एक्सीडेंट होते रहते हैं इस विषय में ग्रामीणों द्वारा पंचायत में जाकर कई बार शिकायत भी की ।पर पंचायत है कि उसको ना तो ठीक कर रही है। और ना ही वह कीचड़ दूर कर रही हैं। जब भी शिकायत लेकर जाते हैं झूठ मोट बातें करके लोगों को पहला फुसलाकर समझा कर भेज देते हैं।। पर समस्या वही की वही है ।इस वक्त पंचायत में जो सरपंच जीत कर आया है। वह सरपंच सन 2009 से 2014 तक इसी पंचायत में कार्यरत रह चुका है। और वही सरपंच 2022 में फिर जनता द्वारा चुना गया है। पर सरपंच द्वारा 2009 की समस्या अभी तक वैसी की वैसी है। जैसी आज 2022 में हे वैसी ही 2009 में थी आखिर सरपंच किसके दबाव में आकर गांव का विकास नहीं कर रहा है ।अगर श्रीमान जी से गांव का विकास नहीं हो रहा है ।तो कृपया अपना इस्तीफा देकर पंचायत फ्री करें ।ताकि लोगों की समस्याओं का हल जनपद द्वारा किया जा सके। पर सरपंच व सचिव है कि लोगों की सुनने को तक तैयार नहीं है।

Top