मंदसौर :- आधिकारिक जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल की रात मुखबिर से सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को सूचना मिली कि आरोपी सूजाना राम पिता ठाकरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम समो की ढाणी थाना सेडवा जिला बाड़मेर, राजस्थान कुल 80 किलो 250 ग्राम अफीम जिसकी कीमत 02 करोड़ 40 लाख है। लेकर राजस्थान जा रहा है। इसे पकड़कर थाने में अपराध क्रमांक 04/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विंग आगे की जाँच कर रही है।