बड़ीसादड़ी। उपखंड के बांसी ग्राम पंचायत में स्थित पायरों का खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने शुक्रवार रात्रि में ताले तोड़कर करीब 25 हजार से अधिक का नुकसान कर दिया है। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने 5 कमरों के ताले तोड़कर सामान चुरा ले गए। शनिवार सुबह जब वे विद्यालय पहुँचे तो 5 कमरे व ऑफिस खुला पड़ा था। कमरों में सब सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था व ताले टूटे हुए थे। देखने पर पता चला कि किचन से 3 गैस सिलेंडर, खाना पकाने के बर्तन, प्रिंटर, ट्रॉली साउंड सिस्टम, 8 कट्टे गेहूं, 2 कट्टे चावल, खेलकूद के 3 बेट, 8 बॉल, वैट मशीन नहीं मिले। विद्यालय विकास के 3200रुपये की नकद राशि भी नहीं मिली। विद्यालय का पूरा रिकार्ड बिखेर रखा था। प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना बड़ीसादड़ी थाने में देकर एफआईआर दर्ज कराई है। सूचना पर एएसआई विजय सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल स्कूल पहुंच गये। स्कूल के शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र मालू, शिक्षक घनश्याम सिंह राठौड़, शंभू सिंह मीणा आदि की उपस्थिति में पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि एक तरफ भामाशाह को प्रेरित कर विद्यालय में अच्छे संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। लेकिन चोरों द्वारा स्कूल को निशाना बनाये जाने से विकास कार्यों को धक्का लगता है। सरकारी विद्यालयों में चोरी करने वाले चोर जब शीघ्र पकड़े जाएंगे तो उनके हौंसले पस्त हो जायेंगे। गांव के नागरिकों ने चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।