logo

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण का नगर परिषद अठाना के बूथ क्रमांक 133 पर हुआ प्रसारण, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात, प्रेरणादायी, उत्साहवर्धक एवं दिव्य अनुभूति से अभिसिंचित करने वाला होता है मन की बात कार्यक्रम - मंत्री श्री सखलेचा.....

जावद :- देश के यशस्वी प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र की विभूतियों और आमजन से संवाद, हमेशा ही अत्यंत प्रेरणादायी, उत्साहवर्धक एवं दिव्य अनुभूति से अभिसिंचित करने वाला होता है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद विधानसभा की नगर परिषद अठाना के वार्ड क्र. 133 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण के प्रसारण के बाद कही। मंत्री श्री सखलेचा ने नगर परिषद अठाना में प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के सीधे प्रसारण कार्यक्रम को उपस्थित नगर वासियों के साथ देखा व सुना। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सचिन गोखरू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रिंका सचिन जैन समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री श्री सखेलचा ने कहा कि देश के जन-जन की आवाज बना यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' ने अपने 100वें एपिसोड के साथ ही अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि अपने 100वें संस्करण में देश दुनिया की प्रेरणादायी विभूतियों का उल्लेख करके आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हम भारतवासियों के अंतर्मन को स्पर्श किया है। मंत्री श्री सखलेचा ने सभी से अगले संस्करण में भी जुड़ने हेतु आग्रह करते हुए कहा कि मोदी जी के मन की बात भारत के जन-जन की बात बन गई है और हम सब को मन की बात के अगले हर संस्करण को भी इसी उत्साह के साथ आवश्यक रूप से सुनना है।

Top