नीमच। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी ज़िला यूनिट नीमच की जानिब से *30 अप्रैल 2023 बरोज इतवार* को हज-2023 जाने वाले हुज्जाज-ए-किराम के लिए एक दिवसीय तरबियत कैंप रिसाला मस्जिद मदरसा नीमच कैन्ट में सुबह 9-30 बजे से दोपहर 2-30 बजे तक रखा गया। प्रोग्राम में मेहमाने खुसूसी जनाब डॉ. परवेज मंसूरी साहब ने शिरकत की,प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से हुई, तरबियत कैम्प में हज कमेटी से ट्रेनिंग हासिल कर चुके ट्रेनर हाजी सईद खान साहब और हाजी नाहर खान मंसूरी साहब के द्वारा करीब *56 आज़मीने हज* को हज,उमराह के अरकान की जानकारी दी गई। प्रोग्राम का संचालन हाजी इलियास खान पठान साहब, हाजी जाहिद खान साहब, जाहिद हुसैन साहब MPEB , हामिद अख़्तर साहब ने किया।प्रोग्राम में आज़मीने हज को ट्रेनिंग किट एवं तोहफ़ा दिया गया।बाद नमाज़ ज़ोहर खाने का एहतेमाम किया गया।प्रोग्राम में हामिद अख़्तर साहब ने सभी का शुक्रिया अदा किया।