नीमच 1 मई 20:23 (केबीसी न्यूज़) शहर के प्रमुख ग्वालटोली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में गाड़ी लोहार बस्ती के रहवासियों ने गाड़िया लोहार बस्ती में 30 साल पुराना कालिका माता मंदिर के स्थान को चारदीवारी से अलग रखने की मांग को लेकर सोमवार सुबह 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि प्रभारी तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा को सौंपा। गाड़िया लोहार समाज जनों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि समीप 30 साल पूर्व स्थापित प्राचीन कालिका माता मंदिर के समीप नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित संजीवनी अस्पताल आंगनवाड़ी की चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों ने मंदिर की भूमि को छोड़कर चार दिवारी का निर्माण कराने की मांग की है। इनका कहना है। कालिका माता मंदिर की भूमि के समीप नगर पालिका द्वारा निर्मित 4 दिवारी के लिए जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया है उन्होंने नगर पालिका सीएमओ से दूरभाष पर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं शीघ्र ही समस्या का निराकरण का होगा। -मदन धनगर जनपद पंचायत नीमच अध्यक्ष प्रतिनिधि , कालिका माता मंदिर की चारदीवारी निर्माण समस्या पर नगर पालिका प्रशासन से वार्ता कर मंदिर की जगह को खुली छोड़ी जाएगी। -हरगोविंद दीवान वार्ड क्रमांक 9 पार्षद ,