रुण्डेड़ा 1 मई :- बार एसोसिएशन वल्लभनगर के 14 अप्रैल को कार्यकारिणी के चुनाव संपादित हुए, जिसमें बार अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश चंद्र सांगावत, उपाध्यक्ष अनूप पुजारी, महासचिव बाबूलाल डांगी, वित्त सचिव योगेंद्र माली, पुस्तकालय सचिव सुरेश चन्द्र मेनारिया, सचिव कैलाश मेघवाल मनोनीत हुए। जिस पर रविवार को भटेवर में एक निजी होटल में विधि प्रकोष्ठ वल्लभनगर की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला देहात महामंत्री अधिवक्ता चंद्रभान सिंह शक्तावत थे। कार्यक्रम में सबसे पहले विधि प्रकोष्ठ की ओर से देहात महामंत्री अधिवक्ता चंद्रभान सिंह शक्तावत का अधिवक्ताओं द्वारा मोटडा, उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही बार एसोसिएशन वल्लभनगर के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनूप पुजारी, लाइब्रेरी सेक्रेटरी सुरेश चंद्र मेनारिया का मोटडा, उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान देहात महामंत्री अधिवक्ता चंद्रभान सिंह शक्तावत ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनूप पुजारी की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि अनूप हर समय बार के हित के लिए तैयार रहते है तथा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। पूर्व बार अध्यक्ष मुकेश मेनारिया ने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बार एवं पक्षकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है तथा विकास कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। पूर्व बार अध्यक्ष धनराज डांगी ने बताया कि जो नवीन कार्यकारिणी बनी है, वह निश्चित तौर से सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी तथा जिन मामलों में दोनो पक्षों के बीच राजीनामा होने की संभावना है, उन मामलों को प्रयोटि पर लेते हुए उनके बीच राजीनामा करवाने की पूरी कोशिश करे। इस दौरान अधिवक्ता पूर्व महासचिव दुर्गेश मेनारिया, नीलेश जाट, रौनक कोठारी, भेरुलाल रावत, शांतिलाल डांगी, पूरणमल डांगी, मुकेश गोपावत, भगवान लाल मेनारिया, भूपेंद्र मेनारिया, हुक्मीचंद पानेरी सहित अन्य मौजूद थे।