मनासा :- मनासा ब्लाक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा सीएम फेलो श्री नीलेश जी मिश्रा सर के मार्गदर्शन में श्रमिक दिवस के अवसर पर ग्राम शेषपुर मैं स्थित पर्यावरण पार्क मे कचरा,पाउच पॉलिथीन, नशीले पदार्थ की बोतले सब तरफ फेली हुई थी एवं पार्क अस्त-व्यस्त था। मनासा ब्लाक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने श्रमदान कर पेड़ों के आस पास क्यारियां बनाई एवं चुने के माध्यम से पर्यावरण पार्क को स्वच्छ, सुंदर एवं आकर्षक बनाने का कार्य किया और कचरे का सुरक्षित निपटान किया। इस अवसर पर मनासा ब्लाक इंचार्ज समीर मंसूरी, रानी राठौर, कैलाश परिहार, प्रियंका शर्मा, सुनील गायरी, रोहन रिषी सहगल जनसेवा मित्र उपस्थित रहे।