मंदसौर :- पुलिस द्वारा जिला पुलिस लाइन मंदसौर में समर कैंप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह, श्री दिनेश चौहान उप पुलिस अधीक्षक अजाक थाना प्रभारी कोतवाली, वाय डी नगर, नई आबादी एवम सूबेदार श्रीमती शमीम राणा समेत पुलिस परिवार के बच्चें भी उपस्थित रहे। मंदसौर पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस लाइन मंदसौर में पुलिस परिवार के बालक बालिकाओं के लिए समर कैंप का आयोजन दिनांक 01.05.23 से 15.06.23 तक किया जा रहा है। समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के साथ उचित करियर के चुनाव के लिए करियर काउंसलिंग हेतु भी उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा। समर कैंप के दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, चेस, मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस एवम बैडमिंटन का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जाएगा। सम्पूर्ण प्रशिक्षण की सुपरविजन समिति में श्री दिनेश चौहान उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला मंदसौर, श्री विजेंद्र देवडा जिला खेल अधिकारी मंदसौर, श्री विजयकांत शुक्ला, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन मंदसौर एवम सूबेदार शमीम राणा रहेंगे।