रुण्डेड़ा 2 मई:- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा भटेवर द्वारा शाखा परिसर के बाहर किसानों वरिष्ठ /नागरिकों एवं सम्माननीय ग्राहकों के समक्ष बैंक की एटीएम वेन पर पैसे निकालने की प्रक्रिया की एटीएम कार्ड के माध्यम पूरी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान खातेदारों को उनके बचत खातो पर एटीएम कार्ड जारी किए गए। तथा प्रैक्टिकल के रूप में एटीएम मशीन से पैसे निकालने का प्रशिक्षण तथा एटीएम पिन बनाना वह बदलना का प्रशिक्षण दिया गया। एटीएम कार्ड पर अंकित सीवीवी का महत्व समझाया गया। इसकी गोपनीयता रखने की जानकारी दी गई। बैंक एटीएम वेन पर ग्राहकों द्वारा उत्साह से एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकाले गए ।बैंक के एटीएम वेन के द्वारा समस्त भटेवर गांव में ऑडियो /वीडियो से प्रचार प्रसार किया गया तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना /प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना /तथा अटल पेंशन योजना का प्रचार --प्रसार किया गया। बैंक के खातेदारों को मौके पर ही 32 एटीएम कार्ड जारी किए गए । शाखा प्रबंधक आकांक्षा कुमारी द्वारा ग्राहकों को बताया गया था वर्तमान समय में अधिक से अधिक डिजिटल बैंकिंग ,मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करो तथा सावधानियां एवं सतर्कता बरतें अन्यथा आपके बचत खाते से अनाधिकृत राशियों का आहरण होने की संभावना बनी रहेगी। है शिविर में ग्राम पंचायत के उपसरपंच ,वार्ड पंच ,तथा शाखा प्रबंधक आकांक्षा कुमारी ,बैंक अधिकारी मुन्ना कुमार ,बीसी सुपरवाइजर रंग लाल मेनारिया, बैंक बीसी नवीन उपस्थित रहे है।