logo

रात्रि के समय अचानक एक तस्वीर बहुत कुछ बयां कर गई, साहब हो तो ऐसे...

नीमच पुलिस कप्तान साहब काम के प्रति सख्त हैं, एसपी साहब के आने के बाद से ही जिले में बेहतर पुलिसिंग दिखाई दे रहे हैं, शाम होते ही सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मचारी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण पर निकलते हैं वाहन चेकिंग करते हैं लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ रहा है। आज शाम को फवारा चौक पर ड्यूटी कर रहे, ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के साथ कप्तान की एक तस्वीर बहुत कुछ बयां कर गई। रात्रि के समय फव्वारा चौक पर पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहा था उसी समय कप्तान निकल रहे थे तो पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने वाहन रोककर काफी देर तक ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी से बातचीत की, साथ ही साथ उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया।

Top