निम्बाहेड़ा।ऑल इंडिया मेवाती समाज एसोशिएशन जिला चित्तोड़गढ़ जिला इकाई के तत्वाधान में सोमवार को तथाकथित गोरक्षा की आड़ में जिला भरतपुर राजस्थान के गांव घाटमिका निवासी जुनैद और नासिर का अपहरण कर उनकी नृशंस हत्या करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी को सौंपा। एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष शरीफ मेव कहा कि ज्ञापन में बताया गया कि जिला भरतपुर राजस्थान के गांव घाटमिका निवासी जुनैद और नासिर का गोरक्षा की आड़ में अपहरण कर उनके साथ इतनी मारपीट की गई कि वो अधमरे होगए। जैसाकि आरोपित व्यक्तियों में रिंकु सेनी पुलिस की गिरफ्तारी में बयान देता है कि हम उन्हें फिरोजपुर झिरका थाने लाए और कहा कि इन पर गौकशी का केस लगाओ जबकि मृतकों के पास कोई गाय वगैरह नही थी जोकि बाजार कुछ काम से आए थे! पुलिस ने जब देखा कि उनके पास गाय भी नही है और वो मरने के काबिल हैं इसलिए पुलिस ने मना कर दिया! तो आरोपी जुनैद और नासिर को यहां से ले जाकर 200 किलोमीटर दूर जिला भिवानी हरियाणा के लोहारू के जंगलो में गाड़ी समेत जिंदा जला दिया गया। ज्ञापन में उपरोक्त हत्याकांड में संलिप्त सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के साथ पीड़ित परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये और सरकारी नोकरी देने के साथ इस मामले को फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की मांग की गई। इस अवसर पर निम्बाहेड़ा मेव बिरादरी के अध्यक्ष इमरान मेव, अय्यूब खान उर्फ लाला भाई, ऑल इंडिया मेवाती समाज एसोशिएशन जिला अध्यक्ष शरीफ मेव, पार्षद मुफ़ीद मेव, पूर्व पार्षद फ़िरोज मेव, इकबाल मेव,अफसर मेव, मोईन मेव, सलीम मेव, भाईजान मेव, अशरफ मेव आदि उपस्थित थे।